Tuesday, 21 July 2015

links to all pages



 Click here  - who is god ?

Click here -  who is God (in English)

Click here - Attributes of 'GOD'

Click here - knowledge Path - ज्ञान मार्ग 





WAIT FOR MORE BLOGS, WILL BE UPDATED VERY SOON 

TO CONNECT WITH THE EDITOR PLEASE CLICK HERE - Brhama Kumar Niket

To connect with the source of this knowledge, please visit near by centers of "brhama kumaris ishwaraya viswa vidyalaya" or known as "Brhama Kumaris". click here to find out the near by branch (aashram) of Brhama kumaris.       -- click here -- 


CLICK ON THE IMAGE TO GET THE LOCATION OF CENTER NEAR BY TO YOUR PLACE



Saturday, 4 July 2015

Who is God ? - In English



The Supreme Divine Soul Shiv 


The supreme soul - The father of all souls. 


Shiv the divine supreme soul - who is shiv ? how this stone could be a God or shiv? today, humans have put their intellect and gave many names to God shiva. who he is? where he live? what he looks like? how he is? where he live? what is his state? etc. does he incarnate as Hindus claims etc etc? what is his knowledge? etc. to know all this please read further. 



-- Where have I Come From? --

When I begin to consider myself to be a soul, the question often arises, “Where do souls come from?” In meditation I can explore dimensions of consciousness beyond the physical senses. Experiencing these dimensions increases my awareness of subtle realities of thought and feeling and ultimately takes me to a place of utter peace, purity and silence in which I feel as if I’ve returned to my original ‘home’. Together, the physical, subtle and soul ‘worlds’ comprise the three main levels of human consciousness.




-- The Physical World -- 

The world in which we are now living is known as the physical or corporeal world, because all living beings here have a gross, corporeal or manifest form. The physical earth can be thought of as a vast stage where we ‘play our parts’ in the drama of life, in different bodily ‘costumes’. It can also be thought of as a field, where seeds of action are sown and fruits are reaped as experiences of happiness and sorrow. Here ‘time’, ‘space’, ‘history’ and ‘geography’ are important parameters of existence; here the laws of science apply. It is a world of expression and experience.



-- The Subtle World --

Beyond the limits of the vast expanse of our solar system and distant galaxies there are regions of non-material light, unreachable by physical means and inaccessible to the physical senses. These realms can only be experienced through deep meditation and divine insight. The subtle world is an intermediate dimension of pure, positive luminous energy in which there is the experience of one’s subtle body of light and communication with other souls through pure spiritual thoughts and vibrations.



-- The Soul World --

Beyond the physical realm of action and the subtle realm of pure thought lies an infinite, timeless dimension of complete stillness, silence and peace. Suffused with golden-red luminosity, this is the realm of God, the Supreme Being, Parent of all souls. It is the original home of all souls, where we once dwelt in a dormant, seminal state of total belongingness and bliss. Experiencing this ‘supreme region’ (Paramdham) of highest consciousness in meditation renews and recharges the soul, empowering it with the strength to play its part in the physical world with peace, equanimity and enlightened clarity.


three worlds - physical, subtle and soul world as seen in the picture


-- Knowing God --

 In this world, many beliefs exist about God. As a result, people understand God in their own way and often in their own imagination. But what is required is the understanding God as He is, what He is and how He is. The correct understanding about God has to be given by God Himself!

There are some who don’t believe in the existence of God, often the reason being His existence cannot be proved like that of human beings. But because we cannot see God with the gross eyes, it doesn’t mean that God doesn’t exist. Just like wind, which cannot be seen but can be very much felt, it is possible to experience God’s presence through Godly knowledge and meditation.


-- Who is God and what is His form and name? --


 We shall now try to understand who God or the Supreme Soul is. The term ‘Supreme Soul’ means He is supreme among all souls. It implies that, He is also ‘a soul’, though He is the Highest of all. He is above birth and death. God is the Supreme Father-Mother, Supreme teacher and Supreme Preceptor to all the human beings and He himself has no father-mother, teacher and preceptor.

God is a subtle, infinitesimal point of Light. He is not visible to the naked eye but it is very much possible to experience His presence and proximity in meditation. He is incorporeal in the sense that he does not have a body of his own. He is not a human being nor does He have a human form. He is immune to pleasure and pain unlike human beings.

Names are a means of identification of human beings after they are born. They do not speak of qualities and actions of the person; they are simply proper nouns and are not attributive names. But the name of the supreme soul or God is based on His qualities and actions. His self-revealed name is ‘Shiva’. ‘Shiva’ means doer of good or benefactor. God does well to all and therefore He is called Shiva. All souls ask for salvation and beatitude i.e. peace and happiness from Him. People remember Him by many other expressive names.





See this image above how humans in different faiths worship that same God shiva and this picture shows us the similarity among all. 

  • Muslims worship one God and called him 'allah' and they worship the stone in mecca and call him "Sang-E-Aswad".
  • "JESUS CHRIST" call him light. 
  • Founder of 'SIKH RELIGION", 'Guru Nanak dev' JI call him 'ek onkar', it means the one God. 
  • As God shiva is a point of sparkling light and create a oval shaped aura hence, hindus worship him as in the form of oval shaped stone known as 'shivling' or 'shivalingam' which also represent that one God the point of light, the divine soul, established on many different locations on India. I.e : Somnath temple of Shiva, Pashupatinath in Nepal, Amarnath temple, Vishwanath, In Rameshwaram etc. 


-- His Virtues --


 God is the Supreme Father of all. He is called the creator. He is oceanic in his virtues – the ocean of peace, the ocean of love, the ocean of bliss, the ocean of knowledge, the ocean of happiness, the ocean of mercy, etc. He is the truth. He is the Almighty and Authority. He is reputed to be the preserver or sustainer of virtues and the destroyer of all evils. He is also the liberator, the guide, and the bestower of salvation, therefore the sadguru. He dispels sorrow, bestows joy. God is perfect in all ways and absolutely detached and loving. He is very benevolent and helpful and so souls ask all things of him. When in sorrow and losing all hope, souls turn to him intuitively and inevitably.


Many are the religions and paths that souls take in their quest for reaching God. Many wars have been waged in his name. However, he does not exclusively belong to anyone. He belongs to everyone equally.

God shiva and his virtues to read all in English please click here 



-- The Supreme Father of all Souls --


God is the father of all souls in this world. It is observed that all religions have images, idols or memorials bearing one name or another to represent the form of Light that God is. All over India, the images of the form that Shiva has is found installed; these images are without any human form, in the form of linga, which is the symbol of an incorporeal Being. At Mecca, in the holy place of Kaaba, a stone image with oval form is called “Sang-e-Aswad”. The devotees who go for Haj kiss this holy stone. Jesus Christ said, “God is Light”. Guru Nanak, the founder of Sikhism also sang the praise of Him who is ‘All-Light’ (ek Omkar) and is incorporeal. In olden days, the Jews held a stone of this shape in their hands while taking a solemn oath and it is believed that Moses had vision of this form of God when he saw a flame behind the bush. The Zoroastrians worship God as fire. The ancient Egyptians worshipped the sun as god. A Buddhist sect in Japan focuses the mind on a small oval shape. They call it Karni, the peace giver.


It seems therefore that human beings, without realizing, have all been worshipping and trying to discover the same God. There is only one God and His form is a point of light. He is called by different names in different religions.


-- The Divine Abode of God --


 Where does God live? Is there somewhere one can go to see Him, to be with Him? God is a subtle point of light, and He does not pervade the physical universe. Nor does he live in the heart of any human being or in any matter. Neither is He omnipresent; nor is He having a human form. His home is the incorporeal world, an infinite expanse of golden-red light, which is beyond this physical world we live. It is the original abode of all souls as well. The incorporeal world is known as Paramdham or Brahmlok. Knowing where the Supreme Father is, we can establish connection with Him through thoughts during meditation.


God shiva is most powerful and knows everything but he is not in everything 


-- The Divine Descent of God --


God descends into this world when it is under the spell of extreme darkness of ignorance, unrighteousness, moral turpitude, spiritual lassitude and religious decrepitude. This is described in scriptures as “Dharma Glani”. Looking at the state of affairs today, it should not be difficult for us to conclude that the time the world is undergoing at present is indeed the Dharma Glani. This is the period of darkness when sins and crimes of all kinds usually take place; when man gropes around for want of clear vision. It is at this time that God intervenes in the affairs of mankind. The divine intervention takes place at the darkest hour of human history when the human soul is groping in the darkness of ignorance about the self, the creator and the creation; when the souls are blinded by the vices of lust, arrogance, anger, greed and attachment.

 It is in this time that God descends in the body of an ordinary man to reveal the Godly Knowledge, which paves way to victory over vices and cultivate divine qualities in life. This enables human beings to transform into divine beings again. 

God come and give his knowledge when humans on earth are become complete slaves of five vices of 'maya', they have been controlled by 'lust', 'greed', 'anger', 'attachment', and 'ego'. just because of these five vices they are suffering pain. Ask yourself does that person hurts you? no. that is you who hurts you not others. so, this God Shiva's Knowledge is a direction so we can experience him in meditation and when you'll experience him in meditation, that light from Shiva will give you peace and fill your heart with divine love. 




Who is God ?




The Supreme Divine Soul Shiv - परमपिता परमात्मा शिव 

TO READ IN ENGLISH CLICK HERE



The supreme soul - The father of all souls. 
परमपिता परमात्मा  शिव, सभी आत्माओं  के पिता परमेश्वर शिव। 


Shiv - शिव   शिव कोन है ? यह एक पत्थर शिव है। कैसे ? आज मनुष्य ने अपने विवेक और तर्क लगाकर प्यारे शिव पिता को कहीं नाम दे दिए हैं। उनकी इस्थिति? वह कैसे हैं? क्या करते हैं? क्या करवाते हैं? कहाँ रहते है? कैसे दीखते हैं? महादेव शंकर कोंन हैं और शिव और शंकर महादेव में क्या अंतर है ? - यह कोई भी मनुष्य मात्र नहीं जानते थे जब तक पिता परमेश्वर शिव ने खुद अपना परिचय और अपना ज्ञान मनुष्यों को ब्रह्मा तन द्वारा दिया। आइए जानते हैं कैसे शिव ने अपना ज्ञान दिया, उनका ज्ञान क्या है और वह कोन हैं? - इसे समझने के लिए यह समझना जरुरी है की तीन लोक कौन से हैं और शिव परमपिता का धाम कौन सा है। 




-- तीन लोक कौन से हैं और शिव पिता का धाम कोण सा है ? -- 



मनुष्य आत्माएँ मुक्ति अथवा पूर्ण शांति की शुभ इच्छा तो करती है परन्तु उन्हे यह मालूम नहीं है की मुक्ति क्या होती है और मुक्ति धाम अथवा शांति धाम है कहाँ? - इसी प्रकार प्यारे ते प्यारे परमपिता परमात्मा शिव से मनुष्य आत्माएं मिलना तो चाहती हैं और उसे कहीं नामो से पुकारती और याद भी करती हैं परन्तु उन्हें मालूम नहीं है की वह पवित्र धाम है कहाँ जहाँ से हम सभी मनुष्यात्माएं सृष्टि रूपी रंगमंच पर आई हैं, उस प्यारे मूल वतन अथवा सच्चे देश को सभी भूल गई हैं और कलयुग के अंत तक वापिस भी नहीं जा सकती हैं जिसको महाविनाश भी कहा जाता है। तो जानिए परमपिता शिव ने तीन धाम कौन से बताए हैं : 



Note : this whole knowledge was given by God shiva himself through the body of Brhama-baba. To know this whole knowledge, I suggest you all my dear sweet sweet brothers and sisters, please read it all or visit our near by center (Aashram) of "BRHAMA KUMARIS".




1. साकार मनुष्य लोक :  

नीचे चित्र में दिखाया गया है की यह है साकार मनुष्य लोक जिसमे इस समय हम हैं। इसमें सभी आत्माएं हड्डी-मांसादि का स्थूल शरीर लेकर कर्म करती हैं और उसका फल सुख-दुःख के रूप में भोगती हैं तथा जन्म-मरण के चक्र में भी आती हैं। अर्थात जब आत्मा इस लोक में आ जाती है तो वह एक जन्म के बाद दूसरा जन्म लेती रहती है। इस लोक में संकल्प, ध्वनि और कर्म तीनों हैं। इसे ही पांच तत्त्व की सृष्टि अथवा कर्म क्षेत्र  भी कहते है। यह सृष्टि आकाश तत्व के अंश-मात्र में है। 


तीन लोक - ब्रह्म-लोक, सूक्ष्म-लोक और साकार लोक

2. सूक्ष्म देवताओं का लोक : 

इस मनुष्य लोक के सूर्य तथा तारागण के पर आकाश तत्व के भी पार एक सूक्ष्म लोक है जहाँ प्रकाश ही प्रकाश है। उस प्रकश के अंश-मात्र में ब्रह्मा, विष्णु और शंकर की अलग अलग पुरियां है। इन देवताओं के शरीर हड्डी-मांसादि के नहीं बल्कि प्रकाश के हैं। इन्हे दिव्या चक्षु द्वारा ही देखा जा सकता है। यहाँ दुःख अथवा अशांति नहीं होती है। यहाँ संकल्प तो होते हैं और क्रिया भी होती है और बातचीत भी होती है परन्तु आवाज़ नहीं होती है। यहाँ मन द्वारा ही एक दूसरे से बातचीत होती है। 


3. ब्रह्म-लोक और परलोक : 

इन सूक्ष्म लोक की देवताओं की पुरियों के भी पार एक और लोक है जिसे 'ब्रह्मलोक', 'परलोक', 'निर्वाण-धाम', 'मुक्ति-धाम', 'शांति-धाम', 'शिव-लोक' इत्यादि नामों से याद किया जाता है।  इसमे सुनहरे-लाल रंग का प्रकाश फैला हुआ है जिसे ही 'ब्रह्म तत्व', 'छठा तत्व', अथवा 'महत्व' कहा जा सकता है। यहाँ हर एक धर्म की आत्माओं के सेक्शन यानि संस्थान हैं।  

उन सभी आत्माओं के ऊपर, सदा मुक्त, चैतन्य ज्योति बिंदु रूप परमात्मा 'सदा शिव' का निवास स्थान है। इस लोक में मनुष्यात्माएं कल्प के आंत में, सृष्टि का महाविनाश होने के बाद अपने-अपने कर्मों का फल भोगकर तथा पवित्र होकर ही जाती है। यहाँ मनुष्यात्माएं देह-बंधन, कर्म-बंधन तथा जन्म-मरण से रहित होती है। यहाँ न संकल्प है, न वचन, और न कर्म हैं। इस लोक में परमपिता परमात्मा शिव के सिवाय अन्य कोई गुरु इत्यादि नहीं ले जा सकता। इस लोक में जाना ही अमरनाथ, रामेश्वरम, अथवा विश्वेश्वर नाथ की सच्ची यात्रा करना है, क्योंकि अमरनाथ परमात्मा शिव यहीं रहते हैं। इसी लिए यह परमात्मा का ज्ञान समझना हम मनुष्यात्माओं के लिए जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़ें या हमारे नज़दीकी ब्रह्मा कुमारिस के आश्रम मे संपर्क करें। 



-- निराकार परम पिता परमात्मा और उनके दिव्य गुण --

  
प्रायः सभी मनुष्य परमात्मा को 'हे पिता', 'हे दुःख हर्ता और सुखकर्ता प्रभु' इत्यादि सम्बंद-सूचकों शब्दों से याद करते हैं। परन्तु यह कितने आश्चर्य की बात है की जिसे वे 'पिता' कहकर पुकारते है उसका सत्य और स्पष्ट परिचय उन्हें  नहीं है और उसके साथ उनका अच्छी रीती स्नेह और संभंध भी नहीं है। परिचय और स्नेह न होने के कारण परमात्मा को याद करते समय भी उनका मन सही तरीके से परमात्मा में नहीं लग पाता। इसलिए, उन्हें परमपिता परमात्मा से शांति तथा सुख का जो जन्म-सिद्ध अधिकार प्राप्त होना चाहिए वह प्राप्त नहीं होता। वे न तो परमपिता परमात्मा के मधुर मिलन का सच्चा सुख अनुभव कर सकते है, न उससे प्रकाश और शक्ति ही प्राप्त कर सकते हैं और न ही उसके संस्कारों तथा जीवन में कोई विशेेष परिवर्तन ही आ पता है। इसलिए हम यहाँ उस परम प्यारे परमपिता परमात्मा का संक्षिप्त परिचय दे रहे हैं जो की स्वमः उन्होंने ही लोक-कल्याणार्थ हमे समझाया है और अनुभव कराया है और अब भी करा रहे हैं। 


-- परमपिता परमात्मा का दिव्य नाम और उनकी महिमा --


परमपिता परमात्मा का नाम 'शिव' है। 'शिव' का अर्थ 'कल्याणकारी' है। परमपिता परमात्मा शिव ही ज्ञान के सागर हैं, शांति के सागर हैं, आनंद के सागर हैं, प्रेम के सागर हैं, वह ही पतितों को पवन करने वाले, मनुष्यमात्र को शांतिधाम तथा सुखधाम की राह दिखाने वाले, विकारों तथा काल के बंधन से छुड़ाने वाले (लिबरेटर) और सभी प्राणियों पर रहम करने वाले हैं। मनुष्य मात्र को मुक्ति और जीवन मुक्ति का अथवा गति और सद्गति का वरदान देने वाले भी एक मात्र वही है। वह ही दिव्य बुद्धि के दाता है और दिव्य दृष्टि के वरदाता भी है। मनुष्यात्माओं को ज्ञान रुपी सोम अथवा अमृत पिलाने तथा अमरपद का वरदान देने के कारण 'सोमनाथ' तथा 'अमरनाथ' इत्यादि नाम भी उन्ही के हैं। वह जन्म-मरण से सदा मुक्त, सदा एकरस, सदा जागती ज्योति, 'सदा शिव' है। 


-- परमपिता परमात्मा का दिव्य रूप --


परमपिता परमात्मा का दिव्य रूप एक 'ज्योति बिंदु' के सामान, दिये की लौ जैसा है। वह एक अती निर्मल, स्वर्णमय लाल और मन-मोहक है। उस दिव्या ज्योतिर्मय रूप को दिव्या-चक्षु द्वारा ही देखा जा सकता है। और दिव्य बुद्धि द्वारा ही अनुभव किया जा सकता है। परमपिता परमात्मा के उस 'ज्योति-बिंदु' रूप की प्रतिमाएं भारत में शिव लिंग नाम से पूजी जाती हैं और उनके अवतरण की याद में 'महा शविरात्रि' भी मनाई जाती है। 

-- निराकार का अर्थ --


लगभग सभी धर्मों के अनुयायी परमात्मा को 'निराकार' मानते हैं। परन्तु इस शब्द से वे यह अर्थ लेते हैं की परमपिता का कोई भी आकार नहीं है। अब परमात्मा शिव कहते हैं की ऐसा मानना भूल है। वास्तव में 'निराकार' का अर्थ है की परमपिता 'साकार' नहीं है, अर्थात न तो उनका मनुष्यों जैसा स्थूल-शारीरिक आकार है और न देवताओं जैसा सूक्ष्म शारीरिक आकार है बल्कि उनका रूप अशरीरी है और ज्योति-बिंदु के समान है। 'बिंदी' को तो निराकार ही कहेंगे। अतः यह एक आश्चर्य जनक बात है की परमपिता परमात्मा है तो सूक्ष्मातिसूक्ष्म, एक ज्योति कण है परन्तु आज लोग प्रायः कहते है की वह कण कण में है जो की गलत है।  



-- सर्व आत्माओं का पिता परमात्मा एक है और निराकार है --

प्राय: लोग यह नारा तो लगते है कि “हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी आपस में भाई-भाई है”, परन्तु वे सभी आपस में भाई-भाई कैसे है और यदि वे भाई-भाई है तो उन सभी का एक पिता कौन है- इसे वे नहीं जानते | देह की दृष्टि से तो वे सभी भाई-भाई हो नहीं सकते क्योंकि उनके माता-पिता अलग-अलग है, आत्मिक दृष्टि से ही वे सभी एक परमपिता परमात्मा की सन्तान होने के नाते से भाई-भाई है | यहाँ सभी आत्माओं के एक परमपिता का परिचय दिया गया है | इस स्मृति में स्थित होने से राष्ट्रीय एकता हो सकती है |
प्राय: सभी धर्मो के लोग कहते है कि परमात्मा एक है और सभी का पिता है और सभी मनुष्य आपस में भाई-भाई है | परन्तु प्रश्न उठता है कि वह एक पारलौकिक परमपिता कौन है जिसे सभी मानते है ? आप देखगें कि भले ही हर एक धर्म के स्थापक अलग-अलग है परन्तु हर एक धर्म के अनुयायी निराकार, ज्योति-स्वरूप परमात्मा शिव की प्रतिमा (शिवलिंग) को किसी-न-किसी प्रकार से मान्यता देते है | भारतवर्ष में तो स्थान-स्थान पर परमपिता परमात्मा शिव के मंदिर है ही और भक्त-जन ‘ओम् नमों शिवाय’ तथा ‘तुम्हीं हो माता तुम्हीं पिता हो’ इत्यादि शब्दों से उसका गायन व पूजन भी करते है और शिव को श्रीकृष्ण तथा श्री राम इत्यादि देवों के भी देव अर्थात परमपूज्य मानते ही है परन्तु भारत से बाहर, दूसरे धर्मों के लोग भी इसको मान्यता देते है | यहाँ सामने दिये चित्र में दिखाया गया है कि शिव का स्मृति-चिन्ह सभी धर्मों में है | 
अमरनाथ, विश्वनाथ, सोमनाथ और पशुपतिनाथ इत्यादि मंदिरों में परमपिता परमात्मा शिव ही के स्मरण चिन्ह है | ‘गोपेश्वर’ तथा ‘रामेश्वर’ के जो मंदिर है उनसे स्पष्ट है कि ‘शिव’ श्री कृष्ण तथा श्री राम के भी पूज्य है | रजा विक्रमादित्य भी शिव ही की पूजा करते थे | मुसलमानों के मुख्य तीर्थ मक्का में भी एक इसी आकार का पत्थर है जिसे कि सभी मुसलमान यात्री बड़े प्यार व सम्मान से चूमते है | उसे वे ‘संगे-असवद’ कहते है और इब्राहिम तथा मुहम्मद द्वारा उनकी स्थापना हुई मानते है | परन्तु आज वे भी इस रहस्य को नहीं जानते कि उनके धर्म में बुतपरस्ती (प्रतिमा पूजा) की मान्यता न होते हुए भी इस आकार वाले पत्थर की स्थपना क्यों की गई है और उनके यहाँ इसे प्यार व सम्मान से चूमने की प्रथा क्यों चली आती है ? इटली में कई रोमन कैथोलिक्स ईसाई भी इसी प्रकार वाली प्रतिमा को ढंग से पूजते है | ईसाइयों के धर्म-स्थापक ईसा ने तथा सिक्खों के धर्म स्थापक नानक जी ने भी परमात्मा को एक निराकार ज्योति (Kindly Light) ही माना है | यहूदी लोग तो परमात्मा को ‘जेहोवा’ (Jehovah) नाम से पुकार्तेहाई जो नाम शिव (Shiva) का ही रूपान्तर मालूम होता है | जापान में भी बौद्ध-धर्म के कई अनुयायी इसी प्रकार की एक प्रतिमा अपने सामने रखकर उस पर अपना मन एकाग्र करते है |  


परन्तु समयान्तर में सभी धर्मों के लोग यह मूल बात भूल गये है कि शिवलिंग सभी मनुष्यात्माओं के परमपिता का स्मरण-चिन्ह है | यदि मुसलमान यह बात जानते होते तो वे सोमनाथ के मंदिर को कभी न लूटते, बल्कि मुसलमान, ईसाई इत्यादि सभी धर्मों के अनुयायी भारत को ही परमपिता परमात्मा की अवतार-भूमि मानकर इसे अपना सबसे मुख्य तीर्थ मानते और इस प्रकार संसार का इतिहास ही कुछ और होता | परन्तु एक पिता को भूलने के कारण संसार में लड़ाई-झगड़ा दुःख तथा क्लेश हुआ और सभी अनाथ व कंगाल बन गये |


सभी धर्म किसी न किसी रूप में उसी एक परमपिता शिव को ही पूजते हैं। 





-- परमपिता परमात्मा और उनके दिव्य कर्तव्य --


प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा ही परमात्मा शिव मनुष्यात्माओं को पिता, शिक्षक तथा सद्गुरु के रूप में मिलते है 

 सामने परमपिता परमात्मा ज्योति-बिन्दु शिव का जो चित्र दिया गया है, उस द्वारा समझाया गया है कि कलियुग के अन्त में धर्म-ग्लानी अथवा अज्ञान-रात्रि के समय, शिव सृष्टि का कल्याण करने के लिए सबसे पहले तीन सूक्ष्म देवता ब्रह्मा, विष्णु और शंकर को रचते है और इस कारण शिव ‘त्रिमूर्ति’ कहलाते है | तीन देवताओं की रचना करने के बाद वह स्वयं इस मनुष्य-लोक में एक साधारण एवं वृद्ध भक्त के तन में अवतरित होते है, जिनका नाम वे ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ रखते है | प्रजा पिता ब्रह्मा द्वारा ही परमात्मा शिव मनुष्यात्माओं को पिता, शिक्षक तथा सद्गुरु के रूप में मिलते है और सहज गीता ज्ञान तथा सहज राजयोग सिखा कर उनकी सद्गति करते है, अर्थात उन्हें जीवन-मुक्ति देते है |

शंकर द्वारा कलियुगी सृष्टि का महाविनाश

कलियुगी के अन्त में प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा सतयुगी दैवी सृष्टि की स्थपना के साथ परमपिता परमात्मा शिव पुरानी, आसुरी सृष्टि के महाविनाश की तैयारी भी शुरू करा देते है | परमात्मा शिव शंकर के द्वारा विज्ञान-गर्वित (Science-Proud) तथा विपरीत बुद्धि अमेरिकन लोगों तथा यूरोप-वासियों (यादवों) को प्रेर कर उन द्वारा ऐटम और हाइड्रोजन बम और मिसाइल (Missiles) तैयार कृते है, जिन्हें कि महभारत में ‘मुसल’ तथा ‘ब्रह्मास्त्र’ कहा गया है | इधर वे भारत में भी देह-अभिमानी, धर्म-भ्रष्ट तथा विपरीत बुद्धि वाले लोगों (जिन्हें महाभारत की भाषा में ‘कौरव’ कहा गया है) को पारस्परिक युद्ध (Civil War) के लिए प्रेरते हगे |

विष्णु द्वारा पालना

विष्णु की चार भुजाओं में से दो भुजाएँ श्री नारायण की और दो भुजाएँ श्री लक्ष्मी की प्रतीक है | ‘शंख’ उनका पवित्र वचन अथवा ज्ञान-घोष की निशानी है, ‘स्वदर्शन चक्र’ आत्मा (स्व) के तथा सृष्टि चक्र के ज्ञान का प्रतीक है, ‘कमल पुष्प’ संसार में रहते हुए अलिप्त तथा पवित्र रहने का सूचक है तथा ‘गदा’ माया पर, अर्थात पाँच विकारों पर विजय का चिन्ह है | अत: मनुष्यात्माओं के सामने विष्णु चतुर्भुज का लक्ष्य रखते हुए परमपिता परमात्मा शिव समझते है कि इन अलंकारों को धारण करने से अर्थात इनके रहस्य को अपने जीवन में उतरने से नर ‘श्री नारायण’ और नारी ‘श्री लक्ष्मी’ पद प्राप्त कर लेती है, अर्थात मनुष्य दो ताजों वाला ‘देवी या देवता’ पद पद लेता है | इन दो ताजों में से एक ताज तो प्रकाश का ताज अर्थात प्रभा-मंडल (Crown of Light) है जो कि पवित्रता व शान्ति का प्रतीक है और दूसरा रत्न-जडित सोने का ताज है जो सम्पति अथवा सुख का अथवा राज्य भाग्य का सूचक है | 

इस प्रकार, परमपिता परमात्मा शिव सतयुगी तथा त्रेतायुगी पवित्र, देवी सृष्टि (स्वर्ग) की पलना के संस्कार भरते है, जिसके फल-स्वरूप ही सतयुग में श्री नारायण तथा श्री लक्ष्मी (जो कि पूर्व जन्म में प्रजापिता ब्रह्मा और सरस्वती थे) तथा सूर्यवंश के अन्य रजा प्रजा-पालन का कार्य करते है और त्रेतायुग में श्री सीता व श्री राम और अन्य चन्द्रवंशी रजा राज्य करते है | 


मालुम रहे कि वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा तथा तीनों देवताओं द्वारा उपर्युक्त तीनो कर्तव्य करा रहे है | अब हमारा कर्तव्य है कि परमपिता परमात्मा शिव तथा प्रजापिता ब्रह्मा से अपना आत्मिक सम्बन्ध जोड़कर पवित्र बनने का पुरषार्थ कर्ण व सच्चे वैष्णव बनें | मुक्ति और जीवनमुक्ति के ईश्वरीय जन्म-सिद्ध अधिकार के लिए पूरा पुरुषार्थ करें |



परमपिता शिव ब्रह्मा, विष्णु और शंकर के भी रचयता त्रिमूर्ति कहलाते  हैं 



-- परमात्मा का दिव्य – अवतरण --

शिव का अर्थ है – ‘कल्याणकारी’ | परमात्मा का यह नाम इसलिए है, वह धर्म-ग्लानी के समय, जब सभी मनुष्य आत्माएं माया (पाँच विकारों) के कर्ण दुखी, अशान्त, पतित एवं भ्रष्टाचारी बन जाती है तब उनको पुन: पावन तथा सम्पूर्ण सुखी बनाने का कल्याणकारी कर्तव्य करते है | शिव ब्रह्मलोक में निवास करते है और वे कर्म-भ्रष्ट तथा धर्म भ्रष्ट संसार का उद्धार करने के लिए ब्रह्मलोक से नीचे उतर कर एक मनुष्य के शरीर का आधार लेते है | परमात्मा शिव के इस अवतरण अथवा दिव्य एवं अलौकिक जन की पुनीत-स्मृति में ही ‘शिव रात्रि’, अर्थात शिवजयंती का त्यौहार मनाया जाता है |

परमात्मा शिव जो साधारण एवं वृद्ध मनुष्य के तम में अवतरित होते है, उसको वे परिवर्तन के बाद ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ नाम देते है | उन्हीं की याद में शिव की प्रतिमा के सामने ही उनका वाहन ‘नन्दी-गण’ दिखाया जाता है | क्योंकि परमात्मा सर्व आत्माओं के माता-पिता है, इसलिए वे किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते बल्कि ब्रह्मा के तन में संनिवेश ही उनका दिव्य-जन्म अथवा अवतरण है | 








-- अजन्मा परमात्मा शिव के दिव्य जन्म की रीति न्यारी --

परमात्मा शिव किसी पुरुष के बीज से अथवा किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते क्योंकि वे तो स्वयं ही सबके माता-पिता है, मनुष्य-सृष्टि के चेतन बीज रूप है और जन्म-मरण तथा कर्म-बन्धन से रहित है | अत: वे एक साधारण मनुष्य के वृद्धावस्था वाले तन में प्रवेश करते है | इसे ही परमात्मा शिव का ‘दिव्य-जन्म’ अथवा ‘अवतरण’ भी कहा जाता है क्योंकि जिस तन में वे प्रवेश करते है वह एक जन्म-मरण तथा कर्म बन्धन के चक्कर में आने वाली मनुष्यात्मा ही का शरीर होता है, वह परमात्मा का ‘अपना’ शरीर नहीं होता | 
अत: चित्र में दिखाया गया है कि जब सारी सृष्टि माया (अर्थात काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि पाँच विकारों) के पंजे में फंस जाती है तब परमपिता परमात्मा शिव, जो कि आवागमन के चक्कर से मुक्त है, मनुष्यात्माओं को पवित्रता, सुख और शान्ति का वरदान देकर माया के पंजे से छुड़ाते है | वे ही सहज ज्ञान और राजयोग की शिक्षा देते है तथा सभी आत्माओं को परमधाम में ले जाते है तथा मुक्ति एवं जीवनमुक्ति का वरदान देते है | 

शिव रात्रि का त्यौहार फाल्गुन मास, जो कि विक्रमी सम्वत का अंतिम मास होता है, में आता है | उस समय कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी होती है और पूर्ण अन्धकार होता है | उसके पश्चात शुक्ल पक्ष का आरम्भ होता हुई और कुछ ही दिनों बाद नया संवत आरम्भ होता है | अत: रात्री की तरह फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी भी आत्माओं को अज्ञान अन्धकार, विकार अथवा आसुरी लक्षणों की पराकाष्ठा के अन्तिम चरण का बोधक है | इसके पश्चात आत्माओं का शुक्ल पक्ष अथवा नया कल्प प्रारम्भ होता है, अर्थात अज्ञान और दुःख के समय का अन्त होकर पवित्र तथा सुख अ समय शुरू होता है |

परमात्मा शिव अवतरित होकर अपने ज्ञान, योग तथा पवित्रता द्वारा आत्माओं में आध्यात्मिक जागृति उत्पन्न करते है इसी महत्व के फलस्वरूप भक्त लोग शिवरात्रि को जागरण करते है | इस दिन मनुष्य उपवास, व्रत आदि भी रखते है | उपवास (उप-निकट, वास-रहना) का वास्तविक अर्थ है ही परमत्मा के समीप हो जाना | अब परमात्मा से युक्त होने के लिए पवित्रता का व्रत लेना जरूरी है | 




-- शिव और शंकर में अन्तर --


बहुत से लोग शिव और शंकर को एक ही मानते है, परन्तु वास्तव में इन दोनों में भिन्नता है | आप देखते है कि दोनों की प्रतिमाएं भी अलग-अलग आकार वाली होती है | शिव की प्रतिमा अण्डाकार अथवा अंगुष्ठाकार होती है जबकि महादेव शंकर की प्रतिमा शारारिक आकार वाली होती है | यहाँ उन दोनों का अलग-अलग परिचय, जो कि परमपिता परमात्मा शिव ने अब स्वयं हमे समझाया है तथा अनुभव कराया है स्पष्ट किया जा रह है :-

महादेव शंकर

१. यह ब्रह्मा और विष्णु की तरह सूक्ष्म शरीरधारी है | इन्हें ‘महादेव’ कहा जाता है परन्तु इन्हें ‘परमात्मा’ नहीं कहा जा सकता |
२. यह ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की रथ सूक्ष्म लोक में, शंकरपुरी में वास करते है |
३. ब्रह्मा देवता तथा विष्णु देवता की तरह यह भी परमात्मा शिव की रचना है |
४. यह केवल महाविनाश का कार्य करते है, स्थापना और पालना के कर्तव्य इनके कर्तव्य नहीं है |

परमपिता परमात्मा शिव

१. यह चेतन ज्योति-बिन्दु है और इनका अपना कोई स्थूल या सूक्ष्म शरीर नहीं है, यह परमात्मा है |
२. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के लोक, अर्थात सूक्ष्म देव लोक से भी परे ‘ब्रह्मलोक’ (मुक्तिधाम) में वास करते है |
३. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर के भी रचियता अर्थात ‘त्रिमूर्ति’ है |
४. यह ब्रह्मा, विष्णु तथा शंकर द्वारा महाविनाश और विष्णु द्वारा विश्व का पालन कराके विश्व का कल्याण करते है |







शिव का जन्मोत्सव रात्रि में क्यों ?


‘रात्रि’ वास्तव में अज्ञान, तमोगुण अथवा पापाचार की निशानी है | अत: द्वापरयुग और कलियुग के समय को ‘रात्रि’ कहा जाता है | कलियुग के अन्त में जबकि साधू, सन्यासी, गुरु, आचार्य इत्यादि सभी मनुष्य पतित तथा दुखी होते है और अज्ञान-निंद्रा में सोये पड़े होते है, जब धर्म की ग्लानी होती है और जब यह भरत विषय-विकारों के कर्ण वेश्यालय बन जाता है, तब पतित-पावन परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि में दिव्य-जन्म लेते है | इसलिए अन्य सबका जन्मोत्सव तो ‘जन्म दिन’ के रूप में मनाया जाता है परन्तु परमात्मा शिव के जन्म-दिन को ‘शिवरात्रि’ (Birth-night) ही कहा जाता है | अत: यहाँ चित्र में जो कालिमा अथवा अन्धकार दिखाया गया है वह अज्ञानान्धकार अथवा विषय-विकारों की रात्रि का घोतक है |


-- ज्ञान-सूर्य शिव के प्रकट होने से सृष्टि से अज्ञानान्धकार तथा विकारों का नाश --

जब इस प्रकार अवतरित होकर ज्ञान-सूर्य परमपिता परमात्मा शिव ज्ञान-प्रकाश देते है तो कुछ ही समय में ज्ञान का प्रभाव सारे विश्व में फ़ैल जाता है और कलियुग तथा तमोगुण के स्थान पर संसार में सतयुग और सतोगुण कि स्थापना हो जाती है और अज्ञान-अन्धकार का तथा विकारों का विनाश हो जाता है | सारे कल्प में परमपिता परमात्मा शिव के एक अलौकिक जन्म से थोड़े ही समय में यह सृष्टि वेश्यालय से बदल कर शिवालय बन जाती है और नर को श्री नारायण पद तथा नारी को श्री लक्ष्मी पद का प्राप्ति हो जाती है | इसलिए शिवरात्रि हीरे तुल्य है | 



-- परमात्मा सर्व व्यापक नहीं है --

एक महान भूल 

परमात्मा सर्व व्यापक नहीं है ! यह कितने आश्चर्य की बात है कि आज एक और तो लोग परमात्मा को ‘माता-पिता’ और ‘पतित-पावन’ मानते है और दूसरी और कहते है कि परमात्मा सर्व-व्यापक है, अर्थात वह तो ठीकर-पत्थर, सर्प, बिच्छू, वाराह, मगरमच्छ, चोर और डाकू सभी में है ! ओह, अपने परम प्यारे, परम पावन, परमपिता के बारे में यह कहना कि वह कुते में, बिल्ले में, सभी में है – यह कितनी बड़ी भूल है ! यह कितना बड़ा पाप है !! जो पिता हमे मुक्ति और जीवनमुक्ति की विरासत (जन्म-सिद्ध अधिकार) देता है, और हमे पतित से पावन बनाकर स्वर्ग का राज्य देता है, उसके लिए ऐसे शब्द कहना गोया कृतघ्न बनना ही तो है !!!

यदि परमात्मा सर्वव्यापी होते तो उसके शिवलिंग रूप की पूजा क्यों होती ? यदि वह यत्र-तत्र-सर्वत्र होते तो वह ‘दिव्य जन्म’ कैसे लेते, मनुष्य उनके अवतरण के लिए उन्हें क्यों पुकारते और शिवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता ? यदि परमात्मा सर्व-व्यापक होते तो वह गीता-ज्ञान कैसे देते और गीता में लिखे हुए उनके यह महावाक्य कैसे सत्य सिद्ध होते कि “मैं परम पुरुष (पुरुषोतम) हौं, मैं सूर्य और तारागण के प्रकाश की पहुँच से भी प्रे परमधाम का वासी हूँ, यह सृष्टि एक उल्टा वृक्ष है और मैं इसका बीज हूँ जो कि ऊपर रहता हूँ |”

यह जो मान्यता है कि “परमात्मा सर्वव्यापी है” – इससे भक्ति, ज्ञान, योग इत्यादि सभी का खण्डन हो गया है क्योंकि यदि ज्योतिस्वरूप भगवान का कोई नाम और रूप ही न हो तो न उससे सम्बन्ध (योग) जोड़ा जा सकता है, न ही उनके प्रति स्नेह और भक्ति ही प्रगट की जा सकती है और न ही उनके नाम और कर्तव्यों की चर्चा ही हो सकती है जबकि ‘ज्ञान’ का तो अर्थ ही किसी के नाम, रूप, धाम, गुण, कर्म, स्वभाव, सम्बन्ध, उससे होने वाली प्राप्ति इत्यादि का परीच है | अत: परमात्मा को सर्वव्यापक मानने के कारण आज मनुष्य ‘मन्मनाभाव’ तथा ‘मामेकं शरणं व्रज’ की ईश्वराज्ञा पर नहीं चल सकते अर्थात बुद्धि में एक ज्योति स्वरूप परमपिता परमात्मा शिव की याद धारण नहीं कर सकते और उससे स्नेह सम्बन्ध नहीं जोड़ सकते बल्कि उनका मन भटकता रहता है | परमात्मा चैतन्य है, वह तो हमारे परमपिता है, पिता तो कभी सर्वव्यापी नहीं होता | अत: परमपिता परमात्मा को सर्वव्यापी मानने से ही सभी नर-नारी योग-भ्रष्ट और पतित हो गये है और उस परमपिता की पवित्रता-सुख-शान्ति रूपी बपौती (विरासत) से वंचित हो दुखी तथा अशान्त है | 


अत: स्पष्ट है कि भक्तों का यह जो कथन है कि – ‘परमात्मा तो घट-घट का वासी है’ इसका भी शब्दार्थ लेना ठीक नहीं है | वास्तव में ‘गत’ अथवा ‘हृदय’ को प्रेम एवं याद का स्थान माना गया है | द्वापर युग के शुरू के लोगों में ईश्वर-भक्ति अथवा प्रभु में आस्था एवं श्रद्धा बहुत थी | कोई विरला ही ऐसा व्यक्ति होता था जो परमात्मा को ना मानता हो | अत: उस समय भाव-विभोर भक्त यह ख दिया करते थे कि ईश्वर तो घट-घट वासी है अर्थात उसे तो सभी याद और प्यार करते है और सभी के मन में ईश्वर का चित्र बीएस रहा है | इन शब्दों का अर्थ यह लेना कि स्वयं ईश्वर ही सबके ह्रदयों में बस रहा है, भूल है |